Skip to content

पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा

सुहवल। थाना पुलिस ने बुधवार की शाम करीब पांच बजे जरिए मुखबिर की सूचना पर ढढनी नहर पुलिया के पास खडे एक संदिग्ध युवक बाबूलाल निवासी बेमुआ थाना सुहवल के पास से गैलन में रखा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर तस्कर को दबोच लिया, इसके उपरांत उसे संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया ।

उपनिरीक्षक बलवंत यादव अपने हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे उसी दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक शराब तस्कर संदिग्ध परिस्थितियों में सुहवल ढढनी मार्ग पर ढढनी गाँव के नहर स्थित पुलिया के पास भारी मात्रा में तस्करी के उद्देश्य से अवैध शराब लेकर बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है, हरकत में आई पुलिस तुरंत बताए गये स्थान के लिए रवाना हुई, पुलिस को अपने पास आता देख तस्कर भागने लगा शक होने पर पुलिस ने उसका पिछा करने के साथ ही उसे रूकने का ईशारा किया, केकिन वह तेज गति से भागने लगा वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर थोडी दूर पर ही शराब तस्कर को दबोच लिया ।इस मामलें में उपनिरीक्षक बलवंत यादव ने बताया कि दबोचे गये शराब तस्कर के खिलाफ संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान के दिया गया है ।