Skip to content

7वीं आर्थिक गणना का दिया गया प्रशिक्षण

जमानियां। नगर के सीएससी सेंटर पर गुरूवार को 7 वीं आर्थिक गणना का प्रशिक्षण जिला प्रबंधक ने दिया और शनिवार से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

जिला प्रबंधक शिवानंद उपाध्याय ने कहा कि आर्थिक गणना का काम जनसेवा केंद्रों के माध्यम से होगा। बताया कि जिले में सभी ग्राम पंचायतों के सीएससी संचालक से आर्थिक गणना कराई जाएगी। जन सेवा केंद्र संचालक ने अपने स्तर पर 10 युवाओं को जोड़ चुका है, जो मोबाइल एप लेकर घर-घर जाएंगे और डाटा एकत्रित करेंगे। केंद्र संचालक बतौर सुपरवाइजर उनके काम को क्रास वेरीफाई करेगा।  यह डाटा सीधे संख्यिकी मंत्रालय के पोर्टल पर पहुंचेगा। पहले चरण में जनपद के सभी केंद्र संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि जिले के 16 ब्लाकों के 1237 ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम स्तरीय उद्यमी यानी वीएलई के माध्यम से सातवीं आर्थिक गणना की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। बताया कि तीन तरीके से यह गणना होगी। पहली में ऐसे घरों की गणना होगी जहां कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं हो रही है। दूसरा उन घरों का सर्वे होगा जहां घर में छोटी छोटी दुकानें खोली गई है और तीसरी व्यवसायिक दुकानों, मॉल, फैक्ट्री आदि व्यवसायिक गतिविधियों वाले स्थान की गणना होगा। बताया कि इस गणना से सरकार को अपनी आर्थिक निर्णय लेने में मदद करती है। देश के कितने लोगों के पास रोजगार है। लोगों की आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। इस अवसर पर राम मनोज त्रिवाठी‚ मृत्युंजय चतुर्वेदी‚ आनंद कुमार सिंह‚ रितेश सिंह‚ लक्ष्मी कांत श्रीवास्तव‚ शशी शेखर‚ मुन्ना सिह‚ धर्मेन्द्र राय‚ सतीश प्रजापति‚ सुर्य प्रकाश‚ रविन्द्र राय‚ चंदन कुमार‚ सिपही सिंह‚ दया शंकर सिंह‚ विश्वनाथ सिंह यादव‚ अनिल सिंह‚ अजीत कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।