Skip to content

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पांच गिरफ्तार

दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की को छत से फेंक देने के मामले में पुलिस ने पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही घायल युवती को जिला अस्पताल के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलू कुमार सिंह उर्फ अनिल पुत्र रविंद्र कुमार सिंह निवासी बरहमपुर बक्सर बिहार ने दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के पास आया था। नए वर्ष के अवसर पर रात्रि करीब 12 बजे फोन करके युवती को छत के ऊपर बुलाया और अकेली लड़की उसके बुलाने पर छत के ऊपर चली आई। इसके बाद गोलू कुमार सिंह के चारों मित्र भी वहां पहुंच गए। उस लड़की को अपने कब्जे में लेकर सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर लड़की को छत के ऊपर से फेंक दिया जब लड़की छत के नीचे गिरी तो आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी दौरान पांचों आरोपी मौका देख कर फरार हो गए इसकी तत्काल सूचना लड़की के दादा पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को सदर अस्पताल ले गई प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया जिसकी इलाज अभी चल रही है।
इधर युवती के दादा के तहरीर पर पुलिस ने पांचो नामजद आरोपियों के खिलाफ 376 डी, 323,325, 147 आईपीसी धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया।
इसी दौरान आरोपी अतुल कुमार उपाध्याय पुत्र नंदू कुमार उपाध्याय निवासी अमौरा के मकान में पांचों आरोपी बैठे थे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुक्रवार की भोर में करीब 4:00 बजे पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जयश्याम शुक्ला ने बताया कि युवती के दादा के तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म और छत से युवती को फेंकने के मामले में पांच नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।पांचों आरोपियों में अतुल कुमार उपाध्याय निवासी अमौरा, दूसरा गोलू कुमार सिंह पुत्र रविंद्र कुमार निवासी बरहमपुर जिला बक्सर बिहार के साथ अमौरा के तीन अन्य नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।