Skip to content

ओवरलोड वाहनों से बढ़ी परेशानी

कंदवा(चन्दौली)। वर्तमान समय में सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर उल्टी गंगा बहती नजर आ रही है। पहले सैयदराजा की ओर से ओवरलोड बालू लदे ट्रक जमानिया की ओर जाते नजर आते थे। लेकिन जब से नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बने पुल के पिलर में गड़बड़ी हुई है और उस पर वाहनों का आवागमन बन्द हुआ है ओवरलोड बालू लदे ट्रक जमानिया की ओर से सैयदराजा की ओर जाते नजर आ रहे हैं।

नौबतपुर में कर्मनाशा नदी में बने पुल के पिलर के क्षतिग्रस्त होने के कारण गाजीपुर जनपद के विभिन्न जगहों पर यूपी बिहार को आपस मे जोड़ने के लिए बने पुलों से बिहार से दिलदार नगर, जमानिया होकर हजारों ट्रक प्रतिदिन सैयदराजा की ओर गुजर रहे हैं। ओवरलोड ट्रकों के गुजरने से सैयदराजा जमानिया मार्ग भी खराब होता जा रहा है। इसे लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के प्रवीन सिंह, विनय सिंह, शैलेश सिंह, नीरज सिंह का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के आवागमन से मार्ग खराब होता जा रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है ।