कंदवा(चन्दौली)। बच्चों को एमडीएम बनाने के लिए आए गेंहू की बारी में कंकड़ व मरा चूहा मिलने की सूचना पर रविवार को जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग के निर्देश पर कोटेदार ने तत्काल ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर कंकड़ व चूहा मरने वाले तीनों बोरी को बदलने का काम किया। वहीं उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच कर दोषी पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
बरहनी विकास खंड के पई कुसी गांव में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित होता है। प्राथमिक विद्यालय में 244 बच्चे व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 160 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। बीते 23 दिसंबर को दोनों विद्यालयों के बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए कोटेदार ने ग्राम प्रधान देवेंद्र राय के यहां एमडीएम के राशन का 5 कुंतल गेंहू व साढ़े दस कुंतल चावल दिया था।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर जनपद में 4 जनवरी तक शीतकालीन व ठंड के चलते परिषदीय विद्यालयों की छुट्टी की गई थी। आगामी 6 जनवरी को विद्यालय खुलने पर ग्राम प्रधान देवेंद्र राय अपने घर पर शनिवार को रसोइयों से राशन को साफ करवा रहे थे। मौके पर गेंहू के पांच बोरे में दो बोरे में बड़े बड़े कंकड़ व एक बोरे में मरा चूहा और बड़े बड़े कंकड़ मिले थे।इस पर ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत कोटेदार और अन्य विभागीय अधिकारियों से किया था। खबर प्रकाशित होने पर रविवार को जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कोटेदार को तीनों बोरियों को बदलने का निर्देश दिया। इस पर कोटेदार ने तीनों बोरियों को बदल कर दूसरी बोरियां दी। जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।