Skip to content

दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या

सुहवल। रेवतीपुर थाना पुलिस में उस वक्त हडकंम्प मच गया जब दोपहर करीब दो बजे उसे ग्रामीणों के द्वारा यह सूचना मिली कि रामपुर गंगा तट किनारे करीब 16 वर्षीय एक अज्ञात युवती की पानी में बंद बोरे में लाश पडी है।

सूचना पर हरकत में आए प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ आननफानन में घटनास्थल पर पहुँच लोगों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला ,इसके उपरांत बोरे का मुह खोलते ही पुलिस के होश उड गये, देखा कि युवती को प्लास्टिक के चादर से चारों तरफ लपेटा गया था साथ ही वह खून से पूरी तरह से लथपथ रही, शथ ही उसका कपडा भी अस्त-व्यस्त था, जिससे की देखने में यह प्रतीत हो रहा था कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म उसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसकी हत्याकर प्लास्टिक में लपेटकर बन्द में कर गंगा में फेक दिया गया था ।इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी, युवती के शरीर के कई भागों पर चोट के गंभीर निशान थे, इधर पुलिस इस घटना को लेकर आनरकीलिंग मान रही है, पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए घंटों प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया ।मृत युवती गुलाबी चेकदार रंग की स्कर्ट एवं काले रंग का लोवर पहने हुई थी, युवती के गले में काले रंग का धागा पहने थी, चेहरा देखने से युवती किसी संम्पन्न परिवार की लग रही थी, इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश शुल्ला खुलासे के लिए फोरेन्सिक फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंचे , काफी छानबीन के बाद भी मिले शव को लेकर पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी, जिसके कारण लोगों में पुलिस के लचर रवैये को लेकर नाराजगी देखी गई ।पुलिस अधीक्षक ने घटना के जल्द खुलासे के लिए रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए,कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, लोगों का कहना है कि पुलिस अगर अपने ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहती गस्त करती तो इस घटना को रोकने के साथ ही इसे अंजाम देने वाले भी पुलिस की गिरफ्त में होते ।क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों के बढ रहे हौंसले का मुख्य कारण पुलिस की निश्क्रियता है, इसको लेकर भी आलाधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए ।इस मामलें में पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा कि युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया गया है, शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जायेगा ।