Skip to content

श्रमदान कर कोतवाली परिसर कि की गयी सफाई

जमानियां। प्रदेश सरकार के स्वच्छता मिशन को आगे बढाते हुए कोतवाली परिसर सहित परिसर में खडे मुकदमों एवं लावारिस खडी वाहनों कि साफ सफाई की गयी और भवन का रंग रोहण किया गया। थानों की साफ सफाई की जिम्मेदारी थानाध्यक्षों की है। 

कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिह ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए साथी पुलिस कर्मियों एवं होमगार्डो के साथ कोतवाली में मुकदमाें एवं लावारिस वाहनों को कार्यालय के पिछे खड़ा करवाया। इसके अलावा उन्होंने थानों में रखे अभिलेखों‚ अलमारियों सहित मालखाने‚ सिपाही बेरिक आदि की सफाई कराई गई। कोतवाली का बड़े अरसे बाद रंग रोहण कराया जा रहा है। कोतवाली के मुख्य गेट का टुटा हुआ बोर्ड को मरम्मत करा कर लगवाने की तैयारी है। जिस स्थान पर गंदगी का अंबार था उस स्थान पर अब गमले रख दिये गये है। जिससे कोतवाली परिसर सुंदर दिखाई दे रहा है। जिससे कोतवाल साफ और स्वच्छ दिख रहा है। इस संबंध में कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि सप्ताह में एक दिन साथी पुलिस कर्मियों के साथ श्रम दान कर सफाई करने कहा गया। जिस पर साथी पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी का फल है कि कोतवाली पूरी तरह से साफ सुथरा हो गया है। शाम को उनके साथ बैठक कर परिसर की साफ सफाई सहित अन्य मुद्दों पर जरूरी दिशा निर्देश दिए।