गहमर(गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों तथा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु रविवार को गहमर कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह एवं उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार द्वारा सायर नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बोरे में देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
रविवार की सुबह 6 बजे सायर नहर पुलिया के पास प्रभारी थानाध्यक्ष मय हमराह संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति बोरा लेकर आता दिखा। पुलिस की चेकिंग देख कर वो भागने लगा पुलिस ने जब दौड़ा कर उसे पकड़ा तो जांच करने पर 45 शीशी देशी शराब बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम अनंत कुमार चौधरी पुत्र पंचरत्न चौधरी निवासी ग्राम भागलपुर थाना पीरो जनपद भोजपुर बिहार बताया। गिरफ्तार अभियुक्त को मुकदमा अपराध संख्या 1/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया की पूरे क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।