Skip to content

गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान 31 जनवरी तक

ग़ाज़ीपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) के तहत जनपद में 07 से 31 जनवरी 2020 तक सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश शासन ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए निर्देश जारी किया है जिसको लेकर जनपद में प्रत्येक दिन कैंप लगाए जाने का माइक्रोप्लान बनाया जा चुका है। यह जानकारी नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने दी।
आयुष्मान भारत योजना के जिला को-ऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र दुबे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूरी तैयारी की जा चुकी है और मंगलवार से जनपद के 32 स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। योजना के तहत चिन्हित लाभार्थी परिवारों की सूची क्षेत्र की आशा को उपलब्ध कराई जा चुकी है। चिन्हित लाभार्थियों को कैम्प तक आकर गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आशा, एएनएम, हेल्थ सुपरवाइजर के द्वारा प्रेरित किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर, महिला अस्पताल गाजीपुर और जिला चिकित्सालय पर गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य केंद्रों पर गोल्डन कार्ड बनवाने पर प्रति गोल्डन कार्ड 30 रुपये का भुगतान लाभार्थी को करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप को लेकर ग्रामीण इलाकों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि लाभार्थी अपना गोल्डन कार्ड जल्द से जल्द बनवाएँ और अपने नजदीक के चिकित्सा इकाइयों पर पहुँचकर पाँच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज का लाभ उठा सकें।
सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.22 लाख लाभार्थी हैं वहीं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 11,900 लाभार्थी हैं जिसके सापेक्ष अभी तक जनपद में 87,839 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत जनपद गाजीपुर के सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में अब तक 3,882 लाभार्थी इलाज करा चुके हैं।