जमानियां। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी–लेनिनवादी के कार्यक्रर्ताओं ने जेएनयू में आंदोलनरत छात्रों पर गुंडों द्वारा किये गये प्राण-घातक हमले के विरोध में जूलूस निकाला और सभा कर तहसीलदार को पत्रक सौंपा।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जेएनयू के छात्रों पर यह हमला पूर्व नियोजित है। हमलावार भाजपा से जुड़े छात्र संगठन एवीभीपी के है। कहा कि जेएनयू के छात्र देश के ज्वलंत सवालों पर सरकार के खिलाफ संघर्ष में अगली कतार में है। सरकार गिरते रोजगार‚ गिरती जी डीपी और मंदी के दौर में सरकार मौन साधे हुए है। कहा कि दोषीयों के विरूध सरकार कार्रवाई करें। जिसके बाद जूलूस निकाल कर तहसील मुख्यालय पहुंचे और तहसीलदार आलोक कुमार को पत्रक सौंपा। इस अवसर पर लालजी बनवास‚ लालू बिन्द‚ इन्दल‚ राज नरायण कुशवाहा‚ आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता बुच्ची लाल और संचालन मिठाई लाल ने किया।