ग़ाज़ीपुर। मोहम्दाबाद की विधायक अलका राय ने सोमवार को राजकीय महिला चिकित्सालय मोहम्दाबाद पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य ने भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते हुये उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित किया। दूसरा चरण 06 से 16 जनवरी तक जनपद के तीन ब्लॉक मोहम्मदाबाद, गोडउर और सैदपुर में चलाया जाएगा। जनपद में दो वर्ष तक छूटे हुये बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को वर्ष 2020 तक 90 फीसदी प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गयी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आर के सिन्हा ने बताया कि अभियान की सफलता हेतु जनपद के तीनों ब्लॉकों में 537 बच्चे व 39 गर्भवती महिलाओं को लक्षित किया गया है। इसके लिए 191 सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेगी। उन्होंने बताया कि अभियान का प्रथम चरण 2 से 12 दिसंबर चलाया गया था जिसमें गाज़ीपुर जनपद ने प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया था।
डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे- पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। सरकार नवजात शिशुओं और बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।
प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि अभी हाल ही में टीकाकरण के लिए जनपद में तीन मोबाईल बैन को रवाना किया गया था जिसके प्रयोग से दूरस्थ क्षेत्रो में छूटे हुये बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके। मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत विशेष रूप से लेफ्ट आउट एवं ड्रॉप आउट बच्चों पर ध्यान देना है।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने किया एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ केके वर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ पंकज सुथार, यूनिसेफ से डीएमसी आशीष, डॉ वीरेंद्र कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।