Skip to content

शिक्षा के बिना समाज का उत्थान नहीं – बैजनाथ सिंह

कंदवा(चन्दौली)। सरस्वती के अमर साधक पूर्व शिक्षक स्वर्गीय रामकृपाल सिंह समाज के एक सजग प्रहरी थे।उनके द्वारा स्थापित विद्यालय इस समय वट वृक्ष के समान छात्र छात्राओं को पुष्पित एंव पल्लवित एवं कर रहा है।

ये बातें मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला उद्यान अधिकारी के पद पर चयनित बैजनाथ सिंह ने सोमवार को क्षेत्र के चिरईगांव स्थित रामकृपाल सिंह आईटीआई कालेज में संस्थापक रामकृपाल सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षक रहे स्व0 रामकृपाल सिंह ने अपने देश गांव समाज के उत्थान व तकनीकी विकास के लिए शिक्षा के प्रसार पर बल देते हुए रामकृपाल आईटीआई और लालमनी देवी बालिका विद्यालय की स्थापना किया।कहा कि यहां मौजूद छात्र – छात्राओं को देख ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी सोच काफी हद तक साकार हुई है।कहा कि बिना शिक्षा के समाज का उत्थान संभव नहीं है।उनकी बगिया को सिंचित कर उनके सपनों को संजोए रखना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।विशिष्ट अतिथि मां मंशादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहनी के प्रबन्धक सुनील सिंह ने कहा कि इनके आदर्श व गुण को छात्र व शिक्षक समाज आत्मसात करे।इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा दे रही डाक्टर सुनीता सिंह की सराहना किया और इस विद्यालय की छात्राओं की उच्च शिक्षा मुफ्त में कराने की घोषणा किया।मां मंशा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहनी के प्राचार्य डाक्टर समर बहादुर सिंह ने नारी जगरण की अलख जगाने वाली डाक्टर सुनीता सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्वर्गीय रामकृपाल सिंह को उनकी बेटी द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि हैं।इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,डांडिया,गजल चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए,दुनियां वालों मुझे बता दो बेटी क्या सन्तान नहीं,भीगी नयनों से उनको याद कीजिए आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।वहीं दशरथ सिंह व साथियों ने सुंदर कांड का पाठ किया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 21लोगों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विजय शंकर सिंह,रविन्द्र त्रिपाठी,अक्षय सिंह,प्रदीप पांडेय,प्रिया पांडेय,आद्या मैडम,उदय प्रताप सिंह, सुधांशु सिंह आदि लोग मौजूद रहे।विद्यालय के सचिव डा0 संजय सिंह व एसएस पब्लिक स्कूल की एमडी डाक्टर सुनीता सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।अध्यक्षता रमाशंकर सिंह व संचालन राजेश सिंह ने किया ।