Skip to content

ब्लॉक में लगाया गया 108 एंबुलेंस स्वास्थ्य जांच शिविर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 108 और 102 एंबुलेंस सिर्फ मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने का ही काम नहीं कर रही बल्कि मरीजों के द्वार तक पहुँचते हुये उनकी निःशुल्क जांच और दवा वितरण का भी कार्य कर रहीं हैं।

इस क्रम में सोमवार को सादात ब्लाक के मिर्जापुर गांव में जन जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 108 एंबुलेंस द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर निःशुल्क इलाज का लाभ उठाया।
108 एंबुलेंस के प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अब हर सप्ताह कम से कम से चार दिन 102 और 108 एंबुलेंस की मदद से एंबुलेंस में तैनात टैकनीशियन किसी न किसी गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाएंगे जिसके लिए माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिवस सादात ब्लाक के मिर्जापुर गांव में शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें लोगों का बीपी, शुगर और बुखार आदि की जांच की गई और जांच के उपरांत मिर्जापुर स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट के द्वारा लोगों में दवा का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में करीब 50 लोगों की जांच की गयी। जांच में मिले गंभीर रोगियों को स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्साधिकारी से मिलने की सलाह दी गई।
वर्ष 2019 में 108 एंबुलेंस के माध्यम से 43,672 मरीजों एवं 102 एंबुलेंस से 1,15,590 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई। जबकि वर्ष 2020 में अब तक 108 एंबुलेंस से 955 एवं 102 एंबुलेंस से 2010 मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया।
इस शिविर में एंबुलेंस प्रभारी अभिजीत सिंह, मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एवं एंबुलेंस स्टाफ़ सुशील कुमार, राज कुमार, घनश्याम, अमरेंद्र, संजय यादव, कमलेश व अन्य मौजूद रहे।