जमानियां। नगर के रामलीला मैदान में एचडीएफसी बैंक की ओर से दो दिवसीय लोन मेले का आयोजन किया गया। जिसमे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनओं के बारे में जानकारी दी गयी और आसान किस्त लोन के बारे में बताया गया।कार्यक्रम की शुरूआत नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर ने फीता काट कर दीप प्रज्जवलन कर किया। जिसके बाद शाखा प्रबंधक आबिद अली ने सरकारी योजनाओं अटल पेंशन याेजना‚ किसान क्रेडिट कार्ड आदि सहित दो चक्के‚ चार चक्के वाहनों के लोन‚ पर्सनल लाेन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि बचत खाता एवं एफडी आदि पर बैंक द्वारा अधिक ब्याज दिया जाता है। इसका लाभ ग्राहक उठा सकते है। चेयरमैन एहसान जफर ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिल रही है और आसान किस्त लोग से लोगों को लाभ मिलेगा। बैंक का एटीएम 24 घंटे चलाई जा रही है। मेले में लोगों की शंका आसंकाओं को दूर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनंजय मौर्य‚ फजान खांन‚ धर्मवीर सिंह‚ गौतम कुमार‚ मोहम्मद सैफ‚ अफरोज खां‚ राजे कुमार‚ शाज जलाली‚ आशिष वर्मा‚ मटरू चौरसिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन कैसियर सुरज कुमार ने किया।