Skip to content

युवक ने लगाई छलांग

सुहवल। कोतवाली अन्तर्गत रजागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के तहत आने वाले हमीद सेतु से आज सुबह करीब 7 बजे एक करीब 26 वर्षीय युवक ने परिवारिक कलह के चलते गंगा में छलांग लगा दी, जिसके चलते पुल से होकर गुजर रहे राहगीरों के पैर थम गये, इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची रजागंज पुलिस ने गंगा में कूदे युवक की तलाश शुरू कर दी, चर्चा के अनुसार युवक कोतवाली क्षेत्र के रूईमंडी निवासी नरेश मद्देशिया का पुत्र रवि मद्देशिया है, जो हमीद सेतु पर ही मूंगफली बेंचकर किसी तरह परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था, सूचना पर भागे-भागे परिजन भी पहुंचे ,क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि युवक हमीद सेतु पर सडक किनारे मूंगफली बेचता था, वह रोज की तरह अपने घर से निकला ,तभी परिजनों ने कहा कि दुकान का समान लेते जाओ, उसने कहा कि वह जल्द टहल कर आ रहा है, उसके बाद युवक अपने घर से ठठं के कारण कपडा हाथ में दस्ताना चप्पल पहन निकल पडा, पुल पर पहुंचने के बाद वह एक दुकान पर चाय पिया उसके बाद वह सीधे सेतु की तरह निकल पडा, बीच पुल पर पहुंचने के बाद दोनों तरफ बारी-बारी से नीचे देखने लगा लोगों ने सोचा की शायद बन रहे रेल पुल को देख रहा होगा बीच में पहुंचते ही वह चप्पल निकाल दिया एवं दस्ताना निकाल रेलिंग में रख दिया, यह देख गुजर रहे लोग कुछ समय के खडे हो गये टोका तो कहा कि सूर्य भगवान की उपासना कर रहा हूं, लोग आगे बढ गये, फिर पिछे मुडकर देखा तो युवक रेलिंग पर चढ रहा था राहगीर शोर मचाते तब तक वह नदी में छलांग लगा चुका था ।वहीं परिजन काफी देर होने पर जब युवक घर नहीं पहुँचा तो घबराने लगे, इसी दौरान सूचना मिली कि अमुक ने नदी में छलांग लगा दी है, इसके बाद तो सभी परिजन रोते-विलखते सेतु की तरफ चल दिए ।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की जिसके आधार पर युवक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के रूईमंडी निवासी नरेश मद्देशिया का पुत्र रवि मद्देशिया के रूप में हुई, काफी प्रयास के बाद भी उसका कुछ अता-पता नहीं चल सका ।इस मामलें में सदर कोतवाल धन्नजय मिश्रा ने कहा कि गंगा में कूदे युवक का अभी कुछ अता-पता नहीं चल सका है, उसकी तलाश के लिए जाल डालकर मछुआरों की सहायता से प्रयास किया जा रहा है ।