Skip to content

सघन अभियान मचा हडकंम्प

सुहवल। थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के मार्गनिर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के देखरेख में सोमवार की देर शाम को विभिन्न तरह के ट्रक,बाईक ओवरलोड वाहनों ,बिना कागजात आदि की सघन चेकिंग की जिसमें 7 ओवरलोड ट्रक , 12 बाईकों के खिलाफ चालान की कार्यवाई की गई ,साथ ही इतने वाहनों से 15 हजार रूपये सम्मन्न शुल्क वसूले गये, इस अभियान के कारण वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई ।

पुलिस को आए दिन शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर अवैध रूप से वाहनों का संचालन जारी है, इसी क्रम में पुलिस ने मार्गों पर बैरिकेटिंग कर ओवरलोडिंग, सहित अन्य वाहनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी, इसके चलते अफरातफरी मच गई ।वाहन चालक मार्गों किनारे जगह-जगह अपने वाहनों को खडा कर पैदल हो लिए, इसको लेकर जाम जैसी स्थित पैदा हो गई ,पुलिस के सख्त रूख कप देख वाहन चालक कार्यवाई से बचने के लिए अपने पहुँच का सहारा लेने लगे लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण उनकी एक न चली, अभियान के क्रम में पुलिस ने रसूखदार से लेकर सबकी खबर ली, भारी पुलिस बल के साथ सडकों पर अभियान के क्रम में उतरी पुलिस को देख लोग सहम गये, इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा,चलाए गये अभियान में बाईक, ट्रक आदि ओवरलोडिंग, बिना कागजात,बिना नंम्बर आदि वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया ।