Skip to content

2358 में से 288 अनुपस्थित

जमानियां। टेट परीक्षा के लिए क्षेत्र में तीन केन्द्र अमर शहीद इंटर कॉलेज जमानियां स्टेशन‚ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जमानियां कस्बा और श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज भैदपुर गांव में बनाया गया था। जिसमें उपजिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह एवं तहसीलदार आलोक कुमार पार्दशी नकल विहीन परीक्षा के लिए चक्रमण करते रहे।

सेक्टर मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने बताया कि स्टेशन के अमर शहीद इंटर कॉलेज में पीएस कि परीक्षा में 500 के सपेक्ष 452 उपस्थित‚ 48 अनुपस्थित‚ यूपीएस में 500 के सापेक्ष 392 उपस्थित‚ 108 अनुपस्थित‚ राजकीय बालिका इंटर कॉलज में पीएच की परीक्षा में 350 के सापेक्ष 327 उपस्थित‚ 23 अनुपस्थित‚ यूपीएस में 350 के सापेक्ष 324‚ 26  अनुपस्थित‚ श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज पीएस की परीक्षा में 500 के सापेक्ष 461 उपस्थित‚ 39 अनुपस्थित‚ यूपीएस में 158 के सापेक्ष 114‚ 44 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रही और सडक पर जाम न लगे इसको लेकर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।