जमानियां। यूथ खेलो इंडिया गेम का आयोजन 9 जनवरी 2020 से 22 जनवरी 2020 तक आसाम के गुवाहाटी शहर में किया जा रहा है। 14 दिन तक चलने वाले इन खेलों में देश भर के सर्वोच्च एथलीट अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं गाजीपुर तीरंदाजी संघ के संस्थापक सतीश दूबे ने बताया कि द्रोणा तीरंदाज़ी अकादमी जमानिया की प्रशिक्षु रही नमित वर्मा का चयन रिकर्व इवेंट में किया गया है। नमिता वर्मा वर्तमान समय में “टाटा आर्चरी अकादमी”जमशेदपुर, झारखंड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं । बताया कि नमिता वर्मा पुत्री शिवानंद वर्मा मूल रूप से जमानिया स्टेशन की निवासी हैं अभी हाल में पुणे जे आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट, घोरपडी में ओलंपिक सेकेक्शन ट्रायल्स में हिस्सा लिया। बताया कि उनका लक्ष्य ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने देश के गौरव को बढ़ाना है। इसी क्रम में राष्ट्रीय तीरंदाज़ी‚ राष्ट्रीय यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स और ओलिंपिक ट्रायल्स में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रही है। सचिव नंदू दुबे ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। अध्यक्ष डॉ मुकेश सिंह, रेशु जालान, राकेश मोर्य ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। साथ ही हेतिमपुर गांव स्थित द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में बैठक कर खुशी जाहिर की गयी और मिठाइयां बांटी गई।