Skip to content

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बंदर झुलसा

जमानियां।  रेलवे स्टेशन के अप लाईन पर हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से एक बंदर झुलस गया। रेल यात्रियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह 9 बजकर 15 मिनट के आस पास प्लेटफार्म संख्या एक पर बन्दरों की धमा चौकड़ी से एक बंदर रेलवे के बिजली खंबे पर चढ़ कर उछल कूद करने के चलते 25 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। तथा एकाएक ट्रैक पर गिर कर छटपटाने लगा।

इसके बाद दर्जन भर बन्दरों का झुण्ड पहुँचकर गिरे साथी बन्दर को हिलाने लगे। तकरीबन एक घंटे बाद बन्दर वहां से उठकर भाग निकला। परन्तु रेलवे प्लेटफार्म पर दर्जन भर बंदरों की झुण्ड हो जाने से रेल यात्रियों को प्लेटफार्म छोड़कर दूर जाकर खड़ा होने के लिये मजबूर रहे। शकुंतला देवी, असलम, जावेद, मनोज कुमार, जाहिद मंसूरी, चन्दू आदि रेल यात्रियों का कहना रहा कि रेलवे स्टेशन पर बन्दरों की बढ़ती जनसंख्या से यात्रियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ले जा रहे सामग्री सुरक्षित नही रह पाता है। वन विभाग को बन्दरों को पकड़कर जंगलों छोड़ देने के लिये कार्यवाई करना चाहिए।