Skip to content

कराह रहा एन एच,जूझ रहे लोग

कंदवा(चन्दौली)। सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को बरुइन मोड़ से सैयदराजा तक 24 किमी लम्बा वाहनों जाम लगा रहा। जाम के चलते लोग बेहाल नजर आए।मार्ग पर दो दोपहिया और साइकिल तो दूर पैदल निकलने में भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जाम के चलते लोग बिलबिला उठे।

गौरतलब है कि नौबतपुर में कर्मनाशा नदी में बने पुल का पिलर क्षतिग्रस्त होने के चलते बिहार से ट्रकों व अन्य वाहनों का सैयदराजा जमानिया मार्ग पर आवागमन बढ़ गया है।जिससे लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है।जाम के चलते सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन जाम का झाम लगना आम बात हो गई है। जगह मिलते ही एक साथ कई वाहन आगे निकलने की होड़ में इधर उधर घुस जा रहे हैं और पहले मैं पहले मैं के चक्कर में फिर जाम लग जा रहा है। शुक्रवार को जाम बरुइन मोड़ से सैयदराजा तक पहुंच गया। मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार के चलते आवागमन करने वाले स्थानीय और बाहरी लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। जाम के चलते तो मार्ग पर बाइक व साइकिल सवारों के साथ साथ पैदल चलने वालों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ी।मार्ग पर लगे भीषण जाम को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जन मानस पर क्या बीत रही होगी।जाम के चलते सवारी गाड़ियां मार्ग बदल बदल कर आती जाती नजर आयी। जाम के जाम में स्कूली वाहन भी फंस जा रहे हैं जिससे बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।