Skip to content

35 बीघे खेत के बोझ जले

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के कुआं गांव में शुक्रवार को पहुंच कर क्षेत्रीय लेखपाल अभिनव कुमार ने अगलगी की घटना में हुई क्षति का आंकलन किया।क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि रिपोर्ट तैयार जिला प्रशासन को सौंप दी जाएगी।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार की शाम खलिहान में धान की मढ़ाई करते वक्त ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से कुआं गांव निवासी डिग्री तिवारी की 35 बीघे खेत के बोझ और ट्रैक्टर ,थ्रेशर जल गया।जिससे डिग्री तिवारी व ट्रैक्टर मालिक चन्द्रबली मौर्य को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।आग से फसल व ट्रैक्टर थ्रेसर जलने की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे और क्षति का आंकलन किया।घटना के बाद किसान व ट्रैक्टर मालिक के घर उदासी छायी हुई है।ग्राम प्रधान बंशनरायन यादव व अजीत सिंह ने जिला प्रशासन से पीड़ित को सरकारी सहायता दिए जाने की मांग की है।