Skip to content

लोगों की लापरवाही से ठग भागा

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर मोहल्ला में एक आवास के नाम पर पैसा वसूलने वाले को आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने शुक्रवार की दोपहर पकड़ लिया। जो लोगों की लापरवाही की वजह से चकमार देकर मौके से भाग निकला।

ठग को पकड़ने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय अपने स्तर पर ही मामला को रफा दफा करने का प्रयास शुरू कर दिया। जिसका परिणाम रहा कि ठग मौके से भाग निकला। जी हां ! ग्राम सरैया‚ डुहिया‚ थाना सुहवल निवासी आंगनबाडी कार्यकत्री जानकी देवी शुक्रवार को किसी काम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आयी थी। जहां उसकी नजर उसके साथ आवास के नाम पर धोखा धड़ी करने वाले युवक पर पड़ी । जिसके बाद महिला ने उसको पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों की भीड़ लग गयी। महिला ने अपने साथ हुई ठगी का पूरा मामला लोगों को बताया। जिस पर मौजूद लोगों ने युवक को महिला के साथ ठगी करने पर जम कर फटकार लगायी और ठग को बैठा दिया। लोगाें की पुछताछ में युवक ने अपना नाम धनंजय निवासी रयतापुर जनपद चंदौली बताया और आवास के नाम पर पैसा लेने की बात कबूली। वही पैसा मंगवाने की बात कह कर वह मोबाइल में बात करते हुए मौके से खीसक गया। लोगों की लापरवाही की वजह से महिला के हाथ आया ठग भागने में कामयाब हो गया। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है।