Skip to content

पशु पालकों को पशुओं के रख रखाव की दी गई जानकारी

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के अरंगी में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले का आयोजन किया गया।

शिविर में चिकित्सकों ने पशु पालकों को पशुओं के रख रखाव,खान पान और रोगों से बचाव की जानकारी दी।ग्राम प्रधान वंशनारायण सिंह यादव ने गोपूजा कर व फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में 205 पशु पालकों ने रजिस्ट्रेशन कराया और पशु चिकित्सकों से सलाह लिया।शिविर में पशुपालकों को कृमि नाशक,बांझपन सहित अन्य आवश्यक दवाइयों का भी वितरण किया गया।शिविर में पशुपालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।शिविर में अमड़ा राजकीय पशु अस्पताल के प्रभारी डा0 के0 लाल ल,डा0 विवेक कुमार,पशुधन प्रसार अधिकारी अरविंद कुमार, फार्मासिस्ट नजर मेंहदी, प्रवीण कुमार,अनिल कुमार और गांव के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।