Skip to content

सोनम को दुकान आवंटन समर्थन में उतरे ग्रामीण

दिलदारनगर। स्थानीय ग्रामसभा में उचित दर विक्रेता की दुकान आवंटन के लिए खुली बैठक 11 जनवरी को आहूत की गई। जिसमें उचित दर विक्रेता की एक दुकान का चयन उपस्थित ग्रामीणों के बीच ग्राम विकास अधिकारी के देख रेख में अनुसूचित जाति महिला के रूप में सोनम देवी का चयन किया गया।
ग्रामपंचायत में तीन दुकानों के चयन के लिए बताते चले कि न्यायालय ने 21 नवंबर 2019 को आदेश पारित कर दुकान का आवंटन करने का निर्देश दिया था। जिसके अनुपालन में उपजिलाधिकारी सेवराई द्वारा 28 दिसंबर को गांव में 11 जनवरी को खुली बैठक करा कर दुकान के आवंटन करने की जानकारी दी थी।
जिसमें खुली बैठक में तीन दुकानों का चयन किया जाना था।जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला और एक दुकान अनुसूचित जन जाति का दुकान का चयन किया जाना है।
जिसमे अनुसूचित महिला को एक दुकान की चयन के लिए शनिवार को सुबह 11:00 बजे थाने के सामने एक मैदान में ग्रामीणों को बुलाया गया था। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी रामाकांत सिंह के देख-रेख में ग्रामीणों के बीच मिथिलेश देवी और दूसरा सोनम देवी दो महिलाओं के बीच में सिर्फ एक का चयन होना था। और दोनों कोटेदारों के लिए बारी बारी से समर्थन मांगा गया था जिसमें सोनम देवी के तरफ ग्रामीणों का समर्थन अधिक हो गया और मिथिलेश देवी के समर्थन में लोगों की संख्या कम रही। इसी बीच हो हल्ला मच गया तो कोटेदार चयन की बैठक को 2 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। पुनः 3:00 बजे शुरू हुआ तो मिथिलेश और उनके समर्थक अनुपस्थित मिले । दूसरा पक्ष सोनम देवी के समर्थन में सैकड़ों लोग खड़े हो गए जिस पर ग्राम विकास अधिकारी रामाकांत सिंह ने अनुसूचित जाति महिला के रूप में सोनम देवी को चयन किया।
इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी रामाकांत सिंह ने बताया कि सोनम देवी को चयन किया गया है जिसका लेखा जोखा विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।