कन्दवा(चन्दौली)। क्षेत्र के पई कुसी गांव में एमडीएम बनाने वाले राशन गेंहू में कंकड़ व मरा चूहा मिलने के एक सप्ताह बाद भी दोषी लोगों पर कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों व अभिभावकों ने शनिवार को जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि शीघ्र कार्रवाई न होने पर हम सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
गत दिनों पई कुसी गांव में बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए आए गेंहू के पांच बोरों में से दो बोरे में बड़े बड़े कंकड़ व एक बोरे में बड़े बड़े कंकड़ सहित मरा चूहा मिला था।इस पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर चार सदस्यीय जांच टीम ने पई कुसी पहुंच कर जांच पड़ताल किया था।लेकिन जांच के एक सप्ताह बाद भी दोषी लोगों पर कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों व अभिभावकों का धैर्य शनिवार को टूट गया और वे शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।चेताया कि अगर तत्काल दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।प्रदर्शन करने वालों में नगीना यादव, मुकेश यादव,अखिलेश कुमार,सतीश राय,धर्मदेव पाल,मार्कण्डेय राय, रामकुंवर,प्रमोद कुमार, सुदामा,साधु प्रजापति, रामचंद्र,शिवराम आदि लोग शामिल रहे।इस सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एमडीएम के गेंहू में कंकड़ व मरा चूहा मिलने पर चार सदस्यीय टीम को जांच के लिए भेजा गया था।जांच कमेटी की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।