गहमर(गाजीपुर)। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।
सायर गांव के बाबा श्री सिद्धनाथ शिक्षण संस्थान के द्वारा दौड़ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन किया गया है। जिसमें दर्जनों स्कूलों के सैकड़ों बच्चों बच्चियों ने प्रतिभाग किया । बच्चों को उनके विषय से संबंधित प्रश्नों के उत्तर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के द्वारा उनकी बौद्धिक क्षमता का परीक्षण किया गया। वहीं बालक एवं बालिकाओं ने दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सेदारी लेकर शारीरिक दक्षता का भी लोहा मनवाया। प्रतिभा किए सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। देवकली गांव स्थित स्वर्गीय जगबानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंध कमेटी के द्वारा युवा दिवस पर युवाओं को विभिन्न पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए ले जाया गया। जहाँ बच्चों ने ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखा और उनके गूढ़ रहस्य एवं अद्भुत प्राचीन कहानियों को श्रवण किया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप लाल यादव, उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, व्यवस्थापक राजेश यादव, सहायक अध्यापक अखिलेश यादव, रमेश यादव, शशिकांत यादव, लल्लन, अनुज यादव, मनी कुमार, मोनू सिंह आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।