सुहवल। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के प्रबंधक सुनील कुमार आज अपने मातहतों संग पटना से अपने विशेष सैलून से गहमर ,भदौरा, दिलदारनगर रेलवे स्टेशन आदि का निरीक्षण करते हुए होते हुए ताडीघाट रेलवे स्टेशन देर शाम करीब पांच बजे पहुंचे जहाँ स्टेशन अधीक्षक सुजित कुमार ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया।
इसके उपरांत वह सीधे गंगा किनारे कम रहे रेल कम रोड ब्रिज का निरीक्षण कर मातहतों से आवश्यक जानकारी हासिंल किया ।अपने निरीक्षण के दौरान रेल प्रबंधक ने ,निर्माणाधीन नये रेलवे स्टेशन सोनवल का सैलून से ही निरीक्षण कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया, ताडीघाट रेलवे स्टेशन पर उन्होंने वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म के मुख्य द्वार, कर्मचारियों के आवास, ,परिसर, पार्क का भी अवलोकन किया। इस दौरान स्टेशन के दोनों तरफ सर्कुलेटिंग एरिया एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया। साफ-सफाई को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित अधिकारियों को साफ-सफाई बेहतर करने व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।साथ ही यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान देने का सख्त निर्देश दिया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन अधीक्षक, एवं टिकट आफिस का भी निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न तरह के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया तत्पश्चात् उन्होंने दुर्घटना राहत के प्रमुख उपकरण हाइड्रोलिक क्रेन, वेल्ड कटर, हाइड्रोलिक पैनल की जानकारी ली। साथ ही दुर्घटना के समय प्रयोग में लाई जाने वाले सामान फास्टेड बॉक्स, वाटर प्रूफ व हिट प्रूफ जैकेट एवं स्ट्रेचर, जीवन रक्षक दवाएं, लाइफ सपोर्ट सिस्टम आदि उपकरणों की गहन जांच किया।एवं उनके रखरखाव के संम्बध में निर्देशित किया ।निरीक्षण के दौरान शौचालय के यात्रियों के लिए व्यवस्थित न रहने पर बिफर पडे, इस दौरान स्टेशन अधीक्षक सुजित कुमार ने सिंक अप,एवं लिंक अप के महीनों से खराब होने की शिकायत की जिसपर उन्होंने इसे जल्द दुरूस्त करवाने के लिए मातहतों को निर्देशित किया,उनके आगमन को लेकर आरपीएफ एवं की जीआरपी ने सुरक्षा के कडे प्रबन्ध किए थे ।इस दौरान मेदनीपुर ग्राम प्रधान दीपक सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रेल प्रबंधक को एक लिखित ज्ञापन सौंपा जिसमें यात्री सुविधाओं के लिए मेदनीपुर में एक हाल्ट स्टेशन, परिसर में दुकानदारों के लिए दुकान अनवरत खोलने, एवं स्टेशन परिसर एवं स्टेशन पर शौचालयों, पेयजल की ब्यवस्था कराने की मांग की जिसपर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक बिचार करने का आश्वासन दिया ।
निरीक्षणोंपरांत रेल प्रबंधक पुन: अपने विशेष सैलून से गन्तव्य की तरफ रवाना जो गये ।इस दौरान स्टेशन अधीक्षक सुजित कुमार, सीनियर डी एम ई, सीनियर डी एस टी आर के कुश्वाहा ,सीनियर डी ई एन, पी डब्ल्यू आई अखिलेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार चौधरी दूर संचार निरीक्षक, आर पी एफ प्रभारी राकेश कुमार,जी आर पी प्रभारी दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे ।मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान कहा कि हमारा यह प्रयास रहता है कि हम स्टेशन पर और गाडियों में यात्रियों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराएं । इस दिशा में हमारे द्वारा किये गये कार्यो में और क्या-क्या सुधार किया जा सकता है। यदि हमे कोई कमी दिखाई देती है तो हम उस पर तुरंत कार्यवाही करना है, साथ ही चल रहे बहुप्रतीक्षित परियोजना के अब तक हुए कार्यों का जायजा जो काफी तीव्र गति से निर्माण जारी है, कहा कि परियोजना के पूरा होने के बाद यह अपने-आप में लोगों के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा ।