Skip to content

खण्ड शिक्षाधिकारी ने विधवा रसोईयों को वितरित किया कम्बल

कंदवा(चन्दौली)। बरहनी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभागार में मंगलवार को समाजसेवी स्वर्गीय मालू राम सिंघानिया की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि जिला समन्वयक सन्तोष सिंह व खण्ड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने 150 विधवा रसोईयों में कम्बल वितरित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष सिंह व बीईओ बरहनी राकेश सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ठंड के मौसम में विधवा रसोईयों मे कंबल वितरित करना बहुत ही नेक व पुनीत कार्य है।ऐसा कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाना चाहिए। बीईओ राकेश सिंह ने कहा कि यह नेक पहल निश्चित तौर पर विधवा रसोइयों को राहत पहुंचाएगी।कहा कि कम मानदेय में जिस तरह से रसोईया विद्यालय के सभी बच्चों को अपना बच्चा समझते हुए उनको नियमित भोजन कराती हैं ऐसे में वह प्रशंसा की पात्र हैं। कार्यक्रम को डा0 संजय सिंह, अरविंद सिंह आदि लोगों द्वारा भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर अनिल तिवारी, बांके बिहारी सिंह,जय गोविंद सिंह, बलराम पाठक, योगेश सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजेश सिंह, शिवजन्म यादव, रामजी प्रसाद, आशीष दुबे, अमित सिंह, संगीता सिंह आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता अनिल सिंह व संचालन आलोक सिंह ने किया।