Skip to content

मंडल रेल प्रबंधक ने गहमर स्टेशन का किया निरीक्षण

गहमर(गाजीपुर)। प.डी डी यू दानापुर रेलखंड के स्थानीय स्टेशन का सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक दानापुर ने निरीक्षण कर लोगो को स्टेशन के कई सुविधाओं का विस्तार करने एवं कई अन्य नए कामो को कराए जाने का आश्वासन दिया।

सोमवार को डी आर एम के इस दौरे पर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व ग्राम प्रधान व मंडल रेल बोर्ड सदस्य मुरली कुशवाहा के नेतृत्व में मिला एवं स्टेशन पर सुरक्षा, यात्री सुबिधा सहित आठ सूत्रीय मांग पत्र दिया । जिस पर डी आर एम ने आरक्षण काउंटर अलग से करने व रविवार को भी आरक्षण काउंटर खोलने के लिए तथा पूछताछ काउंटर जल्द ही खोलने का आश्वासन दिया। गहमर स्टेशन पर पुलिस चौकी और कैंटीन की व्यवस्था , स्टेशन पर पे एंड युज शौचालय की व्यवस्था और कोच डिस्प्ले बोर्ड को भी जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया। स्टेशन परिसर में स्थापित पुरइन बाबा के मंदिर का जीर्णोद्धार व पार्क का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का भी वादा किया। ग्रामीणों की मांग पर एक साप्ताहिक ट्रेन 04021 व 04022 भी जल्द ही चलवाने के लिए स्वीकृति प्रदान की। ग्रामीणों के इस प्रतिनिधि मंडल में मुन्ना पांडे, शिवनाथ पायलट, बाल्मिकी शिंह, लक्ष्मी कांत उपा, शमीम अंसारी, सुनील सिंह, राज चौरसिया, सुरेन्द्र राम, अरुण राम, नारायण उपाध्याय आदि लोग शामिल रहे।