Skip to content

सही समय पर रोग की जानकारी होने पर बचाई जा सकती है जान-डा0 पंकज

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के बरहनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को गलघोंटू, कुकुर खांसी, टिटनेस, खसरा और पोलियो (एएफपी) पर सर्वेलायंस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिसमें जिला सर्वेलायंस मेडिकल आफिसर डाक्टर पंकज द्वारा समस्त चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षणदाता डा0 पंकज ने कहा कि सही समय पर खसरा,काली खांसी,गलघोंटू,एएफपी आदि रोगों की जानकारी मिल जाने से रोगियों की जान बचाई जा सकती है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार, डा0 गौरव नंदन, डा0 एसपी त्यागी, डा0 अंगद राम, डा0 शैलेंद्र कुमार, सूर्यप्रकाश, एपी सिंह, संजय सिंह, डा0 पंकज सिंह, डा0 पूजा सिंह, डा0 अर्चना पांडेय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।