Skip to content

गुजरात पुलिस गाँव में कर रही छापेमारी

सुहवल। थाना अन्तर्गत स्थानीय गाँव में पिछले करीब चौबीस घंटों से गुजरात पुलिस के एक उपनिरीक्षक सहित दर्जनों की संख्या में सादे वेश में गुजरात पुलिस क्राईंम ब्रांच के जवान दर्ज एक संगीन मुकदमें के मामलें में महीनों से फरार एक आरोपी को दबोचने के लिए स्थानीय गाँव में डेरा डाले हुए है, पुलिस ने सर्विलांस सहित अन्य संसाधनों के सहारे आरोपी के यहाँ पहुंचने के प्रयास में जुटी है, फिलहाल अभी तक गुजरात पुलिस को इसमें कामयाबी नहीं मिली है।

जबकि आरोपी की लोकेशन बराबर स्थानीय गाँव में ही मिल रही है ।आरोपी को दबोचने के लिए आई गुजरात पुलिस स्थानीय पुलिस सहित गुजरात की सर्विलांस एवं क्राईंम ब्रांच का भी सहारा ले रही है ।गुजरात पुलिस के अनुसार पिछले 23 अक्टूबर को वहाँ के एक आई पी एस की एक पुत्री जो शिक्षक है उसके व्हाट्सप पर अश्लील वीडियो दिखाने, हत्या की धमकी, सहित अन्य मामलें गुजरात के मईसागर जनपद के संतमपुर थाने में दर्ज है जो स्थानीय गांव का ही है, पुलिस के अनुसार उसने मोबाइल सीम भी स्थानीय गाँव के ही एक दुकान से खरीदा है, पुलिस उस दुकान का भी पता लगाने में जुटी है, मामलें की गंम्भीरता को देखते हुए गुजरात के मईसागर जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उषा राणा के निर्देश पर संतमपुर थाने के उपनिरीक्षक मोहन कालू, वहाँ की क्राईंम ब्रांच सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस मंगलवार को ही जनपद में धमक पडी, इसके उपरांत गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक से संम्पर्क कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से गाँव में डेरा डालने के साथ ही उसके सभी संम्भावित ठिकानों पर लगातार दविश दे रही है, आज दोपहर जब गाँव में भारी पुलिस बल ने प्रवेश किया तो लोग सहम गये फिर सोचा कि शायद मंकर संक्रान्ति के चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चक्रमण होगा, लेकिन जब दूसरे वाहन से पुलिस उतरी उनके भाषा शैली को लेकर लोगों में शक हुआ बाद में पता चला कि एक संगीन मामलें में गुजरात पुलिस फरार स्थानीय गाँव में एक आरोपी को दबोचने के प्रयास में जुटी है ।आरोपी तक पहुंचने के लिए गुजरात पुलिस की कई टीमें स्थानीय गाँव सहित अन्य अगल-बगल इर्द-गिर्द जगहों पर सादे-वेश में डेरा डाले हुए है ।इस मामलें में गुजरात से आई पुलिस के उपनिरीक्षक मोहन कालू ने बताया कि संम्बन्धित आरोपी के ऊपर कई संगीन धाराओं में मुकदमें पंजीकृत है ।तभी से आरोपी फरार है उसकी तलाश स्थानीय पुलिस के सहयोग से की जा रही है जल्द ही दबोच लिया जायेगा ।