Skip to content

बटा निःशुल्क पतंग‚ खिचड़ी सहित चाय

जमानियां। मकर संक्रांति पर्व पर नगर स्थित जमदग्नि परशुराम घाट पर बुधवार को मां गंगा उत्तर वाहिनी सेवा समिति के तत्वाधान में सैकड़ों बच्चों में पतंग वितरण कर निःशुल्क खिचड़ी वितरित किया गया।

वही उत्‍तर वाहिनी मां गंगा पूजन समिति के तत्‍वाधान में इस अवसर पर दूर दराज से आई महिलाओं ने स्नान कर दान किया तथा समिति की ओर से आयोजित भंडारे में भोजन ग्रहण किया। मां गंगा उत्तर वाहिनी सेवा समिति के तत्वाधान में गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को खिचड़ी खिलाते समिति के अध्यक्ष कमलचंद्र बाबाजी‚ रामचंद्र राम‚ बच्चा सेठ‚ दिलीप वर्मा‚ पप्पू चौधरी‚ वेंकटेश्वर जायसवाल‚ सुमिरन शर्मा‚ विशाल चौधरी आदि ने श्रद्धालुओं को खिचड़ी खिलाया। वही सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की ओर से निःशुल्क चाय का वितरण कराया गया। क्षेत्र के मतसा‚ सब्‍बलपुर‚ मथारे‚ हरपुर‚ बडेसर‚ चक्‍काबांध‚ ढेवढी‚ अभ्ईपुर‚ कटहरा‚ हेतिमपुर‚ चित्‍तावनपट्टी‚ देवरियां आदि गांव में भी मकर संक्रांति का पर्व धूम धाम से मनाया गया और लोगो ने गंगा तट पर श्रधा की डुबकी लगाई। ज्योतिष आर्चाय संतोष पाण्डेय ने बताया कि यह दिन महत्‍वपूर्ण है क्योंकि सूर्य अपना स्थान बदल कर मकर रेखा में प्रवेश करता है और आज ही के दिन से पूरे वर्ष में होने वाले पर्व का निर्धारण होता है ।

नगर के परशुराम जमदग्नि ऋषि बलूआ घाट पर दान करते श्रधालू