Skip to content

दलित,असहाय लोगों को दही-चुरा खिलकर व कम्बल वितरित कर पूर्व मंत्री ने मनाया खिचड़ी का पर्व

सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अपर प्राइमरी स्कूल सेवराई व ब्लाक संसाधन केंद्र के संयुक्त प्रांगड़ में मकर संक्रांति के मौके पर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह द्वारा दलित व गुरुबत में जीवन यापन करने वाले असहाय लोगों को दही – चूड़ा खिलाकर सभी लोगों को लगभग तीन हजार कंबल वितरित कर मकर संक्रांति खिचड़ी का त्यौहार दलितों गरीबों व असहायो के साथ मनाया व साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी डिम्पल यादव के जन्मदिन पर केक भी काटा गया ।

प्रदेश सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति का त्योहार दलित , असहाय , गरीब लोगों के साथ दही – चूड़ा व खिचड़ी खा कर मनाया लगभग तीन हजार दलित असहाय , गरीबों को हाड़ कपाती ठंड में कंबल व ऊनी वस्त्र वितरित कर मकर संक्रांति के त्योहार को यादगार बनाने का प्रयास किया इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मैं जब क्षेत्र में राजनीतिक कैरियर शुरू किया तो देखा कि गरीब असहाय लोग हाड़ कपाती ठंड में भी सड़क व फुटपाथ पर किसी तरह अपना जीवन गुजर-बसर करते थे ।क्षेत्र में एक ही वर्ष में तीन हत्याएं हो जाने के बाद मैं बहुत विचार करने के पश्चात सन 1991 से दलित असहाय व गरीबों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए मकर संक्रांति का त्यौहार इन्हीं लोगों के बीच मनाने का संकल्प लिया । जिसके पीछे मेरा कोई राजनीतिक स्वार्थ नहीं होने के कारण आज गरीब असहाय दलित समुदाय के लोग प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के त्योहार को बड़े बेसब्री से इंतजार करते हैं । और मैं उन लोगों के साथ दही चूड़ा खिचड़ी खा कर अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं । मैं बार-बार अपने कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और ना ही कोई तीर्थ है । इसलिए मैं मकर संक्रांति को इन गरीब असहायाओं के बीच मनाता हूं । सभी लोग संक्रांति के दिन कुंभ व गंगा – गंगोत्री स्नान कर त्यौहार मनाते हैं और मैं इन गरीबों के साथ त्यौहार मना कर सभी तीर्थों का पुण्य एक साथ हजारो लोगों के साथ लेने व देने का कार्य करते हैं ।
इस मौके पर वरिष्ट पत्रकार अमरमणि त्रिपाठी , श्री राम यादव,  रणजीत यादव, कलाम खान, डा0 समीर सिंह ,अशोक सिंह , मन्नू सिंह , रितेश सिंह , सुबास यादव,  दुर्गेश सिंह, अम्बरीष यादव, दीपक सिंह, गिरीश राय, सुदिष्ट यादव, अनिल यादव, धर्मेंद्र बाबा, संजीत कुशवाहा, उमेश कुमार, आनन्द कुमार, बबलू दुबे, हर्ष सिंह, सन्तोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

 

असहाय व गुरुबत में जीवन यापन करने वाले लोगों को चूड़ा दही खिलाते पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश