Skip to content

सखी सहेली किशोरी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

गहमर(गाजीपुर)। बाल विकास परियोजना भदौरा की ओर से सखी सहेली किशोरी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। अंतिम दिन किशोरियों को विषय वस्तु का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाशंकर सिंह कुशवाहा ने किशोरियों को चना मसूर के पैकेट दिए।

सीडीपीओ एजाज अहमद ने किशोरियों का प्रशिक्षण किया। कहाकि जीवन कौशल बिंदु पर स्वयं की पहचान करना जरूरी है। उन्होंने नियमित शारीरिक वयायाम के प्रति प्रेरित किया। कानूनी अधिकार के बारे में बताया कहाकि महिलाएं आज किसी से कम नहीं है खुद पर आत्मविश्वास के साथ ही अपनी शक्तियों को पहचान करना है। उन्होंने सफाई के प्रति जागरूक करने के साथ स्वास्थ के प्रति सचेत रहने के लिए भी आवश्यक सुझाव दिए। तीन दिनों तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में किशोरियों को स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता, एनीमिया, खान-पान, योगा, सरकारी योजनाएं जैसे बैंक, पोस्ट ऑफिस, रेलवे, बस, अस्पताल की पहुंच आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। एनीमिया की किशोरियों में एक बहुत बड़ी समस्या है इससे बचाव हेतु सुझाव दिए गए। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाशंकर सिंह कुशवाहा ने सभी किशोरियों को पौष्टिक अनाज के पैकेट वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्य सेविका शशीकांत तिवारी, नर्मदा पांडेय, सुदामा देवी, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।