कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के पई कुसी गांव में कोटेदार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर गेंहूं दिए देने पर नाराज कार्डधारकों ने गुरुवार की अपराह्न करीब 2 बजे जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि अगर निर्धारित मूल्य पर राशन नहीं मिला तो हम सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि शासन से गांवो में गरीबों को कम मूल्य पर राशन उपलब्ध कराने का निर्देश है।इसके लिए दो रुपये प्रति किलो गेंहूं व तीन रुपये प्रति किलो चावल का मूल्य निर्धारित किया गया है।बावजूद इसके कोटेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है।शिकायत के बाद भी कार्डधारकों के समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है।कार्डधारकों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा दो रुपए की जगह गेंहूं तीन रुपए प्रति किलो दिया जा रहा है।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि समस्या के निदान के लिए ग्राम प्रधान से भी कई बार शिकायत की गई।लेकिन आज तक कार्डधारकों की समस्या का निदान नहीं हो सका।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कोटेदार गाड़ी भाड़ा के नाम पर राशन का ज्यादा पैसा ले रहा है तो वहीं सात यूनिट की जगह पांच यूनिट का ही राशन देता है।प्रदर्शन करने वालों में बालकृष्ण चतुर्वेदी, गुलाब खरवार,बुद्धू राम,नान्हू बिंद,अखिलेश राम,मुकेश खरवार,रामू बिंद,बैजनाथ,मुन्ना गोंड, रामचन्द्र,भरत,रामकुंवर शर्मा आदि लोग शामिल रहे।इस सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि निर्धारित मूल्य पर राशन देने का निर्देश दिया है।उसके बाबजूद यदि किसी कोटेदार द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है तो इसकी जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।