Skip to content

अतिक्रमण के खिलाफ नपा प्रशासन का चला डंडा

जमानियां। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन ने स्टेशन बाजार में सड़क पटरी पर किये गये अतिक्रमण पर शुक्रवार को डंडा चलाया। जिससे बाजार में अफरा तफरी मची रही।

नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़क पटरी पर किये गये अतिक्रमण को हटाने से पूर्व बीते तीन दिनों से लगातार बाजार में मुनादी करायी गयी थी जिसको अतिक्रमणकारियों ने नजर अंदाज कर दिया। जिसपर नगर पालिका कर्मचारियों ने सड़क के किनारे बनी नालियों के उपर से अतिक्रमण बडेसर मोड़ के पास से हटाना शुरू किया। यह अभियान बड़ेसर तिराहे से‚ बस स्टैंड व मंडी रोड़ तक चलाया गया। नगर पालिका के कर्मीयों ने कहा कि दुकान से बाहर सड़क पटरी पर सामान मिला तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। नपा कर्मीयो ने सड़़क पटरी पर रखे गुमटी को भी जब्त कर लिया। नपा की टीम के आने की जानकारी मिलते ही दुकानदारों ने आनन फानन में दुकानों के बाहर रखे सामान को समेट कर अंदर कर लिया। कर निरीक्षक विजय शंकर राय ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार सामान बाहर न रखें। सड़क पर अतिक्रमण के कारण जाम के हालात बनते हैं। सामान सड़क पर मिला तो उसे तुरंत जब्त कर जुर्माना और एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। ईओ अब्दुल सबूर ने कहा कि बाजारों में दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा है। इस बारे में कई बार मुनादी कराई जा चुकी है। इसके बाद भी दुकानदार बाज नहीं आ रहे। जिन लोगों का सामान बाहर मिलेगा उसे जब्त किया जाएगा। नगर पालिका की ओर से नोटिस दी जाएगी और निश्चित अगली बार पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।