सुहवल । जाने-माने अधिवक्ता समाजसेवी एवं स्थानीय गाँव स्थित मुराही देवी बाल विद्यामन्दिर के संस्थापक रहे स्व शेषनाथ सिंह यादव की आज विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उनकी आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई ।पुण्यतिथि के अवसर पर शिक्षक, छात्र छात्राएं, गणमान्य सहित विद्यालय प्रबंध तंत्र ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही उनकी याद में दो मिनट का मौन रखने एवं उनके बताए दिखाए मार्गों पर चलने के लिए शपथ भी ली ,इसके पूर्व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
पुण्य तिथि के मौके पर उपस्थित लोगों को संम्बोधित करते हुए भरत पासवान ने कहा कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हम उनके द्वारा बताए गये मार्ग पर चलकर सफल छात्र व नागरिक बनकर ही दे सकते है ।कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कम संसाधनों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने जिस तरह से उच्च मापदण्ड कम समय में स्थापित किया वह काबिलेतारिफ है ।यही नहीं वह एक कुशल अधिवक्ता होने के साथ ही नि: शुल्क रूप से गरीब कमजोर लोगों को न्यायिक कार्य के दौरान सहयोग कर उन्हें न्याय दिलाने का काम किया ।विद्यालय परिवार व अध्यापकों से आह्वान किया कि उनके दिखाए मार्ग पर चल एक मिसाल बनाना है साथ छात्रों से आह्वान किया कि विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर निकलने के बाद उच्च शिखर को प्राप्त करना है ध्ये होना चाहिए गुरुजनों का सम्मान कर उनसे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते है वह एक ईमानदार सादगी के प्रतीक थे ।इस अवसर पर आरती यादव, रीना सिंह ,गायत्री सिंह, राजू शर्मा, अभिषेक यादव, रामप्रवेश यादव, पंकज यादव, शिव वचन कुमार आदि मौजूद रहे ।