कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के कपसिया गांव निवासी अभिषेक सिंह से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है।भुक्तभोगी के पिता श्री प्रकाश सिंह ने सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव निवासी शिवशंकर चौबे के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
कपसिया गांव निवासी श्रीप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया है कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव निवासी शिवशंकर चौबे ने मेरे पुत्र अभिषेक को जल निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर 14 फरवरी 2019 को 15500 दूसरी बार 8000 और तीसरी बार 5000 रुपए सहित कुल 28500 रुपए कलकत्ता में दूसरे खाते में मंगाते रहे और फिर उस खाते से अपने खाते में मंगाते रहे। जब नौकरी नहीं मिली तो पैसा वापस मांगा तो आरोपी इधर उधर की बात कर सबको टरकाता रहा। अब पैसा मांगने पर गली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिवशंकर सिंह का आरोप है कि ये अन्य कई लोगों से भी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी किए हैं।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा प्रदीप सिंह चंदेल का कहना है कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी ,गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।