Skip to content

महिला नसबंदी के मेगा कैंप में जनपद को मिला प्रथम स्थान

ग़ाज़ीपुर। जनसंख्या स्थिर करने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार गंभीर रूप से प्रयास कर रही है जिसको लेकर परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत महिला नसबंदी मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार (17 जनवरी) को जनपद के सभी ब्लॉकों में मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पूरे जनपद में 506 इच्छुक महिला लाभार्थियों की नसबंदी कर पूरे प्रदेश में जनपद गाज़ीपुर ने प्रथम स्थान की उपलब्धि प्राप्त की है। जबकि दूसरे स्थान पर झांसी व तीसरे स्थान पर ललितपुर जनपद रहा।

यह जानकारी परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ के के वर्मा ने दी। डॉ केके वर्मा ने बताया कि इस मेगा कैंप का आयोजन जनपद में परिवार कल्याण कार्यक्रम की उपलब्धि और अधिक बढ़ाने के लिए किया गया था। यह आयोजन काफी सफल रहा जिसमें जनपद के सभी ब्लाकों पर कार्यरत बीपीएम, बीसीपीएम, एचईओ और चिकित्साधिकारियों के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की है।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तबरेज अंसारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनरूप नसबंदी शिविर समय-समय पर लगाए जा रहे हैं लेकिन 17 जनवरी को मेगा कैंप का आयोजन पूरे प्रदेश में एक साथ किया गया जिसमें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि सुभाकरपुर ब्लाक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधऊ जो जनपद का पहला हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर है, पर पहली बार महिला नसबंदी की सेवा शुरू की गई और 70 महिलाओं की नसबंदी की सुविधा का लाभ उठाया।
तबरेज अंसारी ने बताया कि अप्रैल से दिसंबर 2019 तक जनपद में कुल 4,367 महिला, 46 पुरुष नसबंदी की गयी जबकि 6,006 महिलाओं ने अंतरा तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि महिला नसबंदी पर लाभार्थी को 2,000 रुपये और आशा को 300 रुपये, पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को 3,000 रुपये और आशा को 400 रुपये, अंतरा इंजेक्शन पर लाभार्थी को 100 रुपये और आशा कार्यकर्ता को 100 रुपये का लाभांश देय है।