जमानियांं। क्षेत्र के बुढ़ाडीह गांव स्थित प्रभा इंटर कॉलेज में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्र–छात्राओं ने बेटी बचाओ विषयक पर रंगोली बना कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
विद्यालय में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता को दो भाग कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में विभाजित किया गया था। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र–छात्राओं ने भाग लिया और आकर्षक रंगोली बनाई। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 कि रविना की टीम को प्रथम‚ कक्षा 8 कि निलू कुमारी की टीम को दूसरा‚ कक्षा 7 किंजल यादव की टीम को तिसरा‚ वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 12 की नंदनी यादव की टीम को प्रथम‚ वैष्णवी की टीम को दूसरा और अंशु कुशवाहा की टीम को तिसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सीता देवी ने रंगो का चयन और उसका मिश्रण को अद्भुत बताते हुए कहा कि रंगों का जीवन में बहुत महत्व है और जिसको रंगों का चयन करना आ गया उसे तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता। कहा कि विद्यालय में बच्चो में प्रतिभा के निखार के लिए प्रतियोगिता कराया जाता है। इससे निखार के साथ साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का ललक बढती है। बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली को अभिभावकों‚ अध्यापकों आदि ने खुब सराहा। इस अवसर पर दशमी राम‚ रामानंद‚ महेन्द्र‚ प्रमोद कुमार‚ संजय तिवारी‚ अमीत यादव‚ चन्द्र प्रकाश‚ अशोक‚ ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।