Skip to content

सखी सहेली का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

ग़ाज़ीपुर। जनपद के सभी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के परियोजनाओं में सखी सहेली कार्यक्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिस के क्रम में आज मोहम्दाबाद परियोजना में चल रहे कार्यक्रम का समापन स्वास्थ्य विभाग के डॉ वीरेंद्र यादव के द्वारा किया गया। आज के इस कार्यक्रम में 30 किशोरी बालिकाओं के एनीमिया की जांच की गई। जिसमे 3 किशोरी बालिका जिनमें एनीमिया 8 % पाया गया। सभी किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोलियां लेने हरी साग सब्जियां खाने , पोषण स्वास्थ्य शिक्षा इत्यादि की जानकारी दी गई।

बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहम्मदाबाद शायरा परवीन के द्वारा लिंग -भेद, विवाह की सही उम्र ,योग का दैनिक जीवन में उपयोग एवं महत्व, स्वयं की पहचान एवं जागरूकता एवं पोषण वाटिका बनाने की जानकारी दी गई किशोरी बालिकाओ को पोषण वाटिका हेतु पालक ,चुकंदर के बीज सेनेटरी नैपकिन आयरन की टेबलेट एवं लंच पैक प्राप्त कराया गया।

उन्होंने बताया कि सखी एवं सहेली के दूसरे दिन का प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग से नौशाबा निसाद एवं पुष्पा यादव अध्यापिका के द्वारा किशोरियों को मीना मंच के माध्यम से किशोरी पोषण किशोरावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन की आवश्यकता, समय के अंतर्गत होने वाले शारीरिक परिवर्तन गुड टच ,बैड टच इत्यादि के विषय में बताया गया। स्वास्थ्य विभाग से महिला चिकित्सक डॉ अलका यादव जी के द्वारा किशोरियों में होने वाली बीमारियां एनीमिया की रोकथाम आईएफए की टेबलेट का सेवन हेल्थ कार्ड इत्यादि पर चर्चा की गई