Skip to content

पजरावं ने जबुरना को दी शिकस्त

सुहवल । युवा फुटबॉल क्लब पटकनियां के तत्वाधान में आयोजित चौथी अन्तरजनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार की शाम खेले गये एकमात्र मैच में पजरावं (बिहार )ने जबुरना( यूपी) को 3 – 0 से पराजित कर अपना स्थान अगले चक्र के लिए सुरक्षित कर लिया ।मैच के आरंम्भिक क्षणों से ही दोनों टीमों के खिलाडियों ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

मध्यान्तर से पहले मैंच के 29 वें मिनट में पजरावं के आशीष ने विपक्षी टीम के खिलाडियों को छकाते हुए गेंद गोलपोस्ट में डालकर टीम को 1 – 0 की शुरुआती बढत दिला दी, इसके उपरांत जबुरना के खिलाडियों ने वापसी की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए ।मध्यान्तर तक पजरावं ने अपनी बढत को कायम रखा, इसके उपरांत शुरू हुए मुकाबले में भी काफी काटें का मैच देखने को मिला, इसी बीच मैच के 67 वें मिनट में एक बार फिर पजरावं के ही मिंकू ने शानदार गोल कर टीम को 2 – 0 की बढत दिला दी ।वहीं लगातार मुकाबले में पिछडने के बाद जबुरना के खिलाडियों ने एक के बाद कई शानदार आक्रमण किए लेकिन विपक्षी के मजबूत डिफेन्डरो के आगे उनकी एक न चली, इसी दर्म्यान मैच के 79 वें मिनट में पजरावं के आशीष ने एक और गोल कर टीम को 3 – 0 की मजबूत एवं अजेय बढत दिला दी, जबुरना ने वापसी की काफी कोशिश की लेकिन उनके हर प्रयासों को पजरावं के खिलाडियों ने नाकाम साबित किया, मैच समाप्ति तक पजरावं ने स्कोर को बरकरार रख मुकाबला अपने पक्ष करने के साथ ही अगले चक्र के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया ।इस अवसर पर रोहित सिंह, अन्नतदेव, अनिल मिश्रा, खुर्शीद अंसारी, अभिषेक सिंह, गोविन्द यादव, टुन्नू यादव, भरत श्रीवास्तव, बडकू गुप्ता, बंटी आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद रहे । मैच में निर्णायक बृजेश मिश्रा एवं कमेंट्री की भूमिका दुर्गेश यादव ने निभाई ।