Skip to content

अपने होनहार बेटी का ग्रामीणों ने किया सम्मान

मरदह(गाजीपुर)। ग्राम प्रधान की होनहार बेटी ने बिहार पीसीएस-जे की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद प्रथम बार गांव आगमन पर जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।

ब्लाक के मङही गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान व नेहरू विद्यापीठ रेवतीपुर के नागरिक शास्त्र विषय के प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह की पुत्री प्रियान्सवीं सिंह ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 30 th पीसीएसजे की परीक्षा में न्यायिक मजिस्ट्रेट हेतु 119 वीं रैंक हासिल की है। प्रियान्सवीं की इस कामयाबी पर शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है। मालूम हो कि प्रियान्सवीं सिंह ने प्राथमिक शिक्षा गांव के श्री रामजन्म दास शिक्षा निकेतन से व 6,7,8 कि पढ़ाई श्री प्रभुनारायण लघु माध्यमिक विद्यालय से व कक्षा नौ से इण्टरमीडिएट तक नेशनल इण्टर कालेज कासीमाबाद से। एलएलबी,एलएलएम तथा शोध काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी से वाराणसी से की तथा प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की।प्रथम आगमन पर माल्यार्पण कर व मुंह मिठा कराकर परिजनों सहित क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।

इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, बृजभान सिंह बघेल, ओमप्रकाश सिंह प्रधान, सचिव प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामनरायण यादव, रामभजन यादव, संतोष यादव, महेन्द्र यादव, सत्यप्रकाश सिंह, सोनू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।