Skip to content

नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी को नगर के स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शहर प्रदीप कुमार तथा समारोह अध्यक्ष लुदर्स कान्वेंट बालिका इन्टर की प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फोंसा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री राजेश्वर सिंह प्रबंधक गौरीशंकर पब्लिक स्कूल उपस्थित रहे।
इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत चन्द्रिका प्रसाद तथा धीरेन्द्र त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की बच्चो को क्लब के द्वारा जो मंच प्रदान किया जा रहा है यह जिले के लिए एक उपलब्धि है कभी ऐसे मंचो पर आने से बच्चो को घबराना नही चाहिए बल्कि इन प्रतियोगिताओं में पुरे आत्मबल से प्रदर्शन करना चाहिए ताकि उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ सके उन्होंने क्लब द्वारा बच्चो को मंच प्रदान करने के लिए सराहा और बच्चा का उत्साहवर्धन किया।

नृत्य प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग, ज्येष्ठ, वरिष्ठ, समूह तथा युगल वर्ग में सम्पादित की गयी। एकल जूनियर में 60, सीनियर में 21, समूह में 21 युगल में 30 प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर नृत्य की प्रस्तुति दी तथा सभागार में उपस्थित दर्शको को मनमुग्ध कर दिया। नृत्य के प्रति प्रतिभागियों में गजब ही उत्साह था। खबर लिखे जाने तक नृत्य की प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।

नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में वाराणसी से आरव तथा विवेक कुमार दिल्ली से प्रगति जायसवाल ने बच्चो के प्रर्तिभा का मूल्यांकन करने के लिए उपस्थित हुए। विजयी प्रतिभागियों को 24वे वेलफेयर उत्सव में शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन सचिव अभिषेक सिंह एवं अमन प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि को क्लब परिवार के तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, एड० चन्द्रिका प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, पवन पाण्डेय, प्रमोद बिन्द, अविनाश आनंद , अजय यादव, सुर्यरेख मणि, अनुज मिश्रा, कैसर साहब, पूजा श्रीवास्तव , संजय वर्मा तथा रामनाथ कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।