कंदवा(चन्दौली)। प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को पई गांव में संगठन के संरक्षक रमेश राय के आवास पर हुई।
इसमें 21 जनवरी को सामूहिक अवकाश लेकर विद्यालय बंद कर जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना को सफल बनाने पर पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर होने वाले धरना को हर हाल में सफल बनाने के लिए सबको अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचने का आह्वान किया गया।
बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ बरहनी के अध्यक्ष डा0 संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैये से शिक्षक हितों को अनदेखी की जा रही है। शिक्षक कर्मचारियों के हित के लिए संगठन धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को पूरा करवाने का प्रयास कर रहा है। कहा कि इसी क्रम में 21 जनवरी को सभी शिक्षक बन्धु सामूहिक अवकाश पर रहकर और विद्यालय बंदकर जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। कहा कि इस धरना प्रदर्शन में पुरानी पेंशन, प्रेरणा एप की समाप्ति, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक व प्रत्येक कक्षा पर सहायक अध्यापक, सभी विद्यालयों में बिजली, पंखे, पेयजल, फर्नीचर, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, सामूहिक बीमा, संविलियन की समाप्ति, शिक्षकों की पदोन्नति,17140 व 18150 वेतनमान की विसंगति दूर करने आदि की मांग शामिल है।
बैठक में जितेंद्र प्रजापति, रमाशंकर शर्मा, गिरीशचन्द्र, अरुण शुक्ला, दिनेश सिंह, प्रफुल्ल चन्द्र राय, हरिओम राय, कांता द्विवेदी आदि शिक्षक शामिल रहे। अध्यक्षता रमेश राय व संचालन रामकिशुन जायसवाल ने किया।