जमानियां। क्षेत्र में चोरी‚ छिनैती आदि की घटना को देखते हुए बैंको सहित आस पास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गयी है। सोमवार को क्षेत्राधिकारी ने कई बैंकों कि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बैंक के अंदर खाता धारकों से भी पूछताछ की।
खाता धारकों की सुरक्षा के मद्दे नजर सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा‚ कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह‚ स्टेशन चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ स्थानीय कस्बा सहित रेलवे स्टेशन बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक‚ बैंक आफ बड़ौदा‚ यूनियन बैंक आदि का जायजा किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बिना मतलब खड़े लोगों से पुछताछ की और कड़ी फटकार लगाया। बैंक डियुटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को शरारती तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिये गये। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि यह एक रूटिंग निरीक्षण है। जिसमें बैंक शाखाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है और तैनात कर्मियों को दिशा निर्देश दिये गये है।