Skip to content

शिविर में छात्र-छात्राओं ने किया योगाभ्यास

सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भदौरा बस स्टैंड स्थित संत श्री राम शर्मा आचार्य कन्वेंट स्कूल के प्रांगण में सोमवार को योग शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें बच्चों को योग का महत्व समझाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ शांतिकुंज हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय से चलकर आई कुमारी प्रज्ञा वर्मा एवं स्कूल डायरेक्टर राजेश कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रज्ञा वर्मा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को योग प्रशिक्षण देने के साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं से योगाभ्यास भी कराया । योग शिक्षिका कुमारी प्रज्ञा वर्मा ने बच्चों को गायत्री मंत्र का प्रभाव व मस्तिष्क पर इसके पड़ने वाले असर, योग का महत्व , विकृत दिनचर्या, विकृत खानपान, विकृत स्वाश – प्रस्वास, नाड़ी शोधन प्राणायाम, मुद्रा ज्ञान आदि के बारे विस्तार से जानकारी दिया गया । । साथ ही आसन में ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, वृक्षासन, कटिचक्रासन ,सूर्यनमस्कार आसन को बताया एवं योगाभ्यास भी कराया अंत में उन्होंने ताली बजाना एवं हंसने की कला का भी प्रशिक्षण दिया ।इसी क्रम में स्कूल के डायरेक्टर श्री राजेश कुमार वर्मा ने बच्चों के मनोविज्ञान विषय पर प्रकाश डाला । राजेश वर्मा ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को एक अच्छे मनोवैज्ञानिक की तरह बच्चे व अभिभावक की सहायता करनी चाहिए, बच्चे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए हर समय शिक्षक पर निर्भर रहते हैं। इसलिए सभी शिक्षकों को बच्चों की मनोदशा को समझकर उन्हें एक सार्थक दिशा प्रदान करने में मदद करनी चाहिए ।अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य भरत लाल ने सभी उपस्थित लोगों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर पुनीत कुमार सिंह, कंचन राय, दिव्या सिंह, आरती यादव ,सनी वर्मा ,राजीव कुमार, अमला सिंह,ऋतु मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे ।