Skip to content

जिला पंचायत सदस्य ने निशुल्क शिक्षा देने का जताया इच्छा

जमानियां। क्षेत्र के वार्ड नंबर दो से जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने मंगलवार को एबीएसए धनपति यादव से मिल कर प्राथमिक विद्‍यालयों में अध्यापकों की कमी को लेकर चर्चा की। जिसके बाद उन्होंने सरकारी विद्‍यालयों की गुणवक्ता के सुधार के लिए संकल्प लिया और पढाने की इच्छा जतायी।
बसंत यादव ने बताया कि क्षेत्र के प्राथमिक विद्‍यालय अध्यापकों की कमी से जुझ रहे है। जिसको लेकर उन्होंने पहल की है और क्षेत्र के नवजवान युवा बेरोजगरों को इकठ्ठा कर प्राथमिक विद्‍यालयों के लिए कार्य करने की इच्छा जतायी है। उन्होंने संकल्प लिया कि जिन विद्‍यालयों में अध्यापक नहीं है वहां निःशुल्क पढाई करायी जाएगी। क्षेत्र के युवा बेरोजगारों कि सहायता से यह कार्य संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि इससे पढाने वाले के शैक्षिक स्तर में बढ़ौतरी होगी और दूसरी तरफ इससे प्राथमिक विद्‍यालयों में अध्यापकों की कमी भी पूरी की जा सकेगी। जिस पर एबीएसए धनपति यादव ने उन्हे प्राथमिक विद्‍यालय चवरी‚ बेटाबर खुर्द‚ मंझरिया बांड और मतसा के अध्यापकों के साथ मिल कर शैक्षिक स्तर को उपर उठाने के लिए कार्य करने की इच्छा जतायी है। जो एक नेक पहल है। इसका शिक्षा विभाग स्वागत करता है।