सुहवल। ताडीघाट- बारा हाईवे, जमानियाँ गाजीपुर सैयदराजा मार्गों पर आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग लगाए बिना कामर्शियल ट्रक फर्राटा भर रहे हैं ।
सूचना पर वाणिज्य कर अधिकारी राहुल पांडेय ने शनिवार की देर रात्रि को गंगापार क्षेत्र के ताडीघाट -बारा हाईवे, सहित अन्य जगहों पर अपनी टीम संग कर चोरी में लिप्त बडे कामर्शियल वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया, इस क्रम में कुल 24 वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें बिहार से मऊ,अंम्बेडकरनगर कोयला लेकर जा रहे मेदनीपुर तिराहे के पास जब दो ट्रकों को टीम ने रूकने का ईशारा किया तो तेज गति से हमीद सेतु की तरफ भागने लगे, शक होने पर वाहन से पिछाकर उनकी घेराबन्दी कर पकड लिया, संम्बन्धित वाहन चालकों से जब वाणिज्यकर अधिकारी ने वाहन के कागज, कोयला के बाउचर सहित फास्टटैग चेक लिया तो काफी अनिमियत्ता मिली जिसपर उन्होंने वाहनों पर लदा करीब 65 टन कोयला जिसकी बजारू कीमत लगभग तीन लाख रूपये रही ,मय वाहन समेत सुहवल थाने को सुपुर्द कर कागजों की पडताल में जुट गये, साथ ही दोनों कोयला लदे ट्रकों पर आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टैग नहीं लगा होने पर करीब पच्चास हजार जुर्माना भी ठोंका । अभियान की जानकारी जब अन्य वाहन चालकों को हुई तो सभी कार्यवाई से बचने के लिए वाहनों को सडक किनारे खडा कर इधर-उधर हट गये, यह सघन अभियान दर रात्रि से भोर तक चलता रहा, विभाग के अनुसार टीम को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि उक्त मार्गों पर बडे कामर्शियल वाहन कर चोरी में लिप्त है जो बिना फास्टैग लगाए ही माल को इधर से -उधर गन्तव्य तक पहुंचाने में लगे, जिससे की सरकार सहित विभाग को प्रतिदिन लाखों रूपये की राजस्व हानि हो रही है ।मालूम हो कि सरकार ने पिछले एक नवंबर से आरएफआईडी टैग नहीं होने पर जनपद में ट्रकों के प्रवेश पर रोक सख्ती से लागू कर रखी है बावजूद कामर्शियल ट्रक धडल्ले से फर्राटा भर रहे है । टैक्स चोरी रोकने के लिए सरकार ने सीमावर्ती राज्यों, जनपदों के एंट्री पॉइंट पर लगे आरएफआईडी रीडर टावर नाकाफी साबित हो रहे है ।इस मामलें में वाणिज्यकर अधिकारी राहुल पांडेय ने कहा कि कर चोरी में लिप्त एवं आरएफआईडी टैग लगाए बिना मार्गों पर दौड रहे कामर्शियल ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिनमें दो कोयला लदे ट्रकों पर कर चोरी सहित अन्य मामलों में अनिमियत्ता पाए जाने पर हजारों का जुर्माना लगाया गया है, पकडे गये ट्रकों को सुहवल थाने में पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है, कहा कि कर चोरी किसी कीमत पर नहीं होने दी जायेगी, यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा ।