Skip to content

हुआ बंध्याकरण

सुहवल। शासन के निर्देश के क्रम एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बृहद महिला बंध्याकरण मेगा कैंम्प का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर मनीष कुमार एवं महिला चिकित्सक डाक्टर मीना सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित एवं फीताकाटकर किया, आयोजित इस मेगावाट बंध्याकरण कैंम्प में 175 महिलाओं ने पंजीकरण कराया जिनमें सभी का शारीरिक परीक्षणोंपरान्त बंध्याकरण के लिए योग्य पाए गये 151 महिलाओं का महिला चिकित्सक डाक्टर मीना सिंह के द्वारा लेप्रोस्कोपी विधि से सफलतापूर्वक बंध्याकरण किया गया ।

इस दौरान महिलाओं को जरूरी नाश्ता, दूध,फल आदि देने के साथ ही प्रोत्साहन राशि भी दी गई ।आयोजित इस मेगा बंध्याकरण कैंम्प को लेकर महिलाओं में सुबह से ही जागरूकता देखी गई ,पंजीकरण काऊंटर पर सुबह से ही रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिलाओं की लंम्बी लाईनें लगी रही ।इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर मनीष कुमार ने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाए, कहा कि इसके तहत आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं जीविका सहेली घर-घर जाकर पुरूष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, अंतरा सुई, आयु सीडी एवं पीपीआईयूसीडी के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी। परिवार नियोजन सेवा के तहत स्वास्थ्य केंद्रों में महिला बंध्याकरण एवं पुरूष नसबंदी का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो । कहा कि पुरूष नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को तीन हजार एवं महिला बंध्याकरण कराने वाली लाभार्थी को दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पुरूष नसबंदी के प्रेरक को चार सौ तथा महिला नसबंदी के प्रेरक को 300 रुपये दिए जाएंगे। कहा कि इस अभियान का प्रतिदिन निरीक्षण मेरे द्वारा किया जाएगा। किसी भी कर्मी द्वारा शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। इस अवसर पर बीपीएम बबीता सिंह, बीसीपीएम सुनिल कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, आनंद कुमार,अभिषेक उपाध्याय, शैलजा राय,अखिलेश कुमार,इमरान आदि मौजूद रहे ।